www.hamarivani.com www.hamarivani.com

Saturday, October 22, 2011

hai re angreji

आज कल सामान्य बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी के बहुत से शब्द इसे है जिनका सही उच्चरण न होने से कभी कभी बहुत हास्यास्पद स्थिति उत्पन्न हो जाती है.जेसे मेने एक रिक्शे वाले से कहा विश्व विद्यालय चलोगे.तो बोला ये कहाँ है.जब मेने उसको रास्ते का हवाला दिया तो बोला अरे मैडम हिंदी में बोलो न की यूनिवर्सिटी जाना  है .
ऐसे ही  में कपडा खरीदने गयी तो वो बोला मैडम कपडा वाशर वीयर है.मुझे लगा की कोई नई तरह का कपडा होगा लेकिन जब उसका मतलब समझा तो पाया की जनाब वाश एंड वीअर कहना चाह रहे थे.
इस अजब गजब भाषा का लोगो पर बड़ा गहरा प्रभाव है.लोग कई बार बोलचाल में कई तरह का हिंदी अंग्रेजी मिश्रण करते हैं जेसे
लेडिजो,जेंत्सो ,रोज डेली,फल फ्रूट,एक्टरनी ,डेपूट(deputation ).


No comments:

Post a Comment